पडरौना, नवम्बर 6 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज के फोरलेन स्थित ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक व हाईवे पैट्रोलिंग वाहन में टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन हादसा के बाद हाइवे पेट्रोलिंग एवं ट्रक चालक में नोंकझोंक होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। बुधवार को मेरठ निवासी अजीत कुमार 40 ट्रक में बांस लादकर फोरलेन के रास्ते तमकुहीराज कस्बा होकर मेरठ जा रहे थे। बांस लदा ट्रक तमकुहीराज कस्बे के ओवरब्रिज पर पहुंचा था। इस दौरान यकायक सामने आए हाईवे पैट्रोलिंग के वाहन से उनके तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बड़ी अनहोनी न हो इसे बचाते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गया। दोनों वाहन सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी, ले...