गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- लोनी। लोनी नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र के दो वार्ड में ढाई करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पालिका चेयरमैन ने मंगलवार को दोनों वार्ड में कराए जाने वाले विकास कार्य का उद्घाटन किया। नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने क्षेत्र की वार्ड नंबर दो की पंचवटी कॉलोनी व उत्तरांचल विहार कॉलोनी और वार्ड नंबर पांच की न्यू रामप्रस्थ कॉलोनी व राजनगर कॉलोनी में ढाई करोड़ रुपये की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। विकास कार्य का उद्घाटन होने से लोगों में हर्ष का माहौल रहा। नपा चेयरमैन ने कहा कि प्रत्येक वार्ड की गलियों का निर्माण होने व जल निकासी का प्रबंध होने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है। इस अवसर पर सभासद पूजा पार्चा, सभासद ध...