हापुड़, मई 10 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड 11 और 12 की सीमा में मोहल्ला गढ़ी तीन अल्वी नगर की सैकड़ों की आबादी उलझी हुई है। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद कागजों में ही नगर का विकास कर रही है। धरातल पर स्थिति इसके उलट है। शुक्रवार को लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ हंगामा किया। आस मोहम्मद, सलीम, जायदा, नजरीन, शाहरुख, फिराेज का कहना है कि 12 सालों से मोहल्ले में एक बार भी विकास कार्य नहीं हुआ है। चुनावों के दौरान जनप्रतिनिधि आकर वोट मांगने के लिए वादा करते जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद भी एक बार आकर मोहल्ले की स्थिति को नहीं देखते है। सभासद से सड़क निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर मिला जाता है तो, सभासद अपना वार्ड नहीं होने की बात बोलकर पल्ला झाड़ लेता है। उनका आरोप है कि नगर पालिका के चुनाव में अपनी वोट वार्ड नंबर 11 के स...