सहारनपुर, नवम्बर 18 -- महापौर डॉ. अजय कुमार ने मंगलवार को वार्ड एक व वार्ड 13 में सड़क पर गेती चलाकर व नारियल फोड़कर दो सीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा वार्ड एक में क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु 15 एच.पी. के उच्च क्षमता वाले पंप की स्थापना कार्य की भी शुरुआत की। महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड एक शांति नगर पोस्ट ऑफिस वाली गली में 30 लाख की लागत से तथा वार्ड 13 जनता रोड स्थित चकहरेटी में 44 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल दोनों वार्डो में यातायात बेहतर होगा, बल्कि जलभराव व अन्य स्थानीय समस्याओं का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए शहर में लगाता...