गुड़गांव, जून 3 -- -गुरुग्राम मंडलायुक्त आर.सी. बिढ़ान ने की सफाई व्यवस्था की समीक्षा का अधिकारियों को दिए निर्देश - वार्ड इंचार्ज व संबंधित एचसीएस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिदिन करें निरीक्षण : मंडलायुक्त गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को मंडलायुक्त गुरुग्राम आरसी बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को लेकर कार्य प्रणाली में निरंतरता और गंभीरता बनाए रखें। मंडलायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी वार्ड इंचार्ज व संबंधित एचसीएस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिदिन निरीक्षण करें। यह सुनिश्चित करें कि सफाई, मैनपावर और अन्य संसाधनों का समुचित उपयो...