अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। अशोक सिंघल नगर एवं परमहंस रामचंद्र दास वार्ड में जल निकासी का प्रबंध करने के साथ ही सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके बाद पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर गलियों का निर्माण कराया जाएगा। यह एलान महापौर ने शनिवार को नगर की सरकार आपके द्वार अभियान के तहत नगर आयुक्त के साथ भ्रमण के दौरान किया। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दीनबंधु अस्पताल के पास पहुंचे और अशोक सिंघल वार्ड के सोना देवी मार्ग से निरीक्षण शुरू किया। उनके साथ पार्षद अंकित तिवारी भी थे। मुख्य मार्ग से जुड़े सोना देवी मार्ग का रैंप कच्चा देखकर महापौर ने नाराजगी जताई और खुले नाले के कॉर्नर में पटिया रखवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विराट विश्वकर्मा मंदिर के पास नाली निर्माण का वादा किया। यह...