मथुरा, अगस्त 7 -- नगर आयुक्त जग प्रवेश ने गुरुवार को वार्ड 37 बल्देवपुरी एवं वार्ड 59 महोली द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर सख्त चेतावनी दी गयी। इसके साथ ही दोनों वार्डों में अनुपस्थित मिले 10 सफाईकर्मियों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए, जबकि एक सफाईकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गयी। गुरुवार को नगर आयुक्त को वार्ड 37 बल्देवपुरी में निरीक्षण के दौरान 6 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए गए। एक कर्मचारी तीन माह से लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर उसे सेवा से हटाने के निर्देश दिए गए। उपस्थिति पंजिका में ओवरराइटिंग पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नगर के प्रवेश मार्...