सहारनपुर, मई 21 -- महापौर डॉ. अजय कुमार ने मंगलवार को मिशन कंपाउण्ड सहित शहर के दो वार्डो में एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि शहर में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास सहारनपुर को एक सुंदर और समृद्ध शहर के रुप में विकसित करना है। सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्यो की कड़ी में महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड 55 स्थित मिशन कंपाउंड मॉडल टाउन में सीसी सड़क व नाली निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। सड़क व सीसी निर्माण पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आयेगी। वार्ड 10 स्थित गांधी नगर, गली नंबर 3 में भी 45 लाख की लागत से बनने वाली सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भी सड़क पर गेंती मारकर शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...