बेगुसराय, मई 6 -- बेगूसराय, संवाददाता। रतनपुर थाना की पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हीरालाल चौक, तरवनना वार्ड संख्या 34 निवासी ब्रह्मदेव यादव के 45 वर्षीय पुत्र मनोज यादव तथा चट्टी रोड, वार्ड संख्या 22 निवासी सत्यनारायण साह के 36 वर्षीय पुत्र सनातन कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसी के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...