देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी में पंचू यादव, निवासी जमुनियां रामपुर गांव और महेंद्र सिंह, जो थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव निवासी शामिल हैं। गिरफ्तारियों के बाद दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। न्यायाधीश ने महेंद्र सिंह को तुरंत बेल दे दी, जबकि पंचू यादव को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई वारंटी के खिलाफ लंबित मामलों के संदर्भ में की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...