लातेहार, मई 27 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना पुलिस दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस को फरार चल रहे दो आरोपी को काफी दिनों से तलाश थी जिसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को एक टीम गठित कर स्थाई वारंटी आदित्य यादव ग्राम जीपुआ और अशेश्वर गंझू ग्राम हेमपुर को छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार कर लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी अभियान में थाने के सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...