मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- अदालत से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बदायूं के अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय से बिलारी थाना क्षेत्र के गांव करसरा निवासी वीरपाल पुत्र रामकुमार के वारंट हुए, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया। इसके अलावा मोहल्ला अब्दुल्ला के रहने वाले इस्लाम पुत्र नईमुद्दीन के वारंट हुए, इसके बाद पुलिस ने आरोपी इस्लाम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...