मिर्जापुर, अप्रैल 15 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव में दो वर्ष से कराया जा रहा विद्यालय भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है l इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है । खंड शिक्षा अधिकारी नरायनपुर जय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जलालपुर माफी में पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए बिल्डिंग भवन का निर्माण कराए जाने के लिए नामित कार्यदाई संस्था को ठेका दिया गया था। जिसको भुगतान भी कर दिया गया। दो वर्षों से विद्यालय भवन का निर्माण करवा रही कार्यदाई संस्था फरार हो गई। जिससे भवन का निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया।जिससे दर्जनों बच्चों कि पढ़ाई बाधित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...