गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दूसरे गांव के युवक पर उसकी बेटी को लगातार दो वर्षों से परेशान करने और बातचीत का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बैजलपुर निवासी प्रद्युम्न पुत्र गंगाधर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि प्रद्युम्न उसकी बेटी से जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता है और रास्ते में आते-जाते उस पर अशोभनीय टिप्पणी करता है। महिला के अनुसार, बीते दो वर्षों से वह लोकलाज के कारण मामले को शांत कराने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। हाल ही में प्रद्युम्न ने लड़की के भाई को जान से मारने की धमकी दी, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। थाना प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है...