चम्पावत, अक्टूबर 6 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने बाल चिकित्सा की दवाओं के उपयोग संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवाएं नहीं देने को कहा है। डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श के अनुसार अधिकांश मामलों में बच्चों की खांसी बिना दवा के ठीक हो जाती है। उन्होंने लोगों से चिकित्सक की सलाह के बिना बच्चों को कोई भी कफ सिरप नहीं देने की अपील की है। डीएम ने सभी स्वास्थ्य सेवा केंद्रों को केवल प्रमाणित और फार्मास्यूटिकल ग्रेड के उत्पाद ही बिक्री करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...