कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड अंतर्गत जौरा बाजार में बने कोविड अस्पताल की सीढ़ियां टूटने लगी हैं। अगर उचित रखरखाव नहीं हुआ तो आगे और भी नुकसान होगा। जौरा बाजार में छह बेड का कोविड अस्पताल वर्ष 2023 में बना था। एक कमरे का भवन बाहर से देखने मे सब ठीक-ठाक लग रहा है। यह भवन कितने लागत से बना तथा इस निर्माण कार्य की कार्यदायी संस्था कौन है? भवन में कहीं भी अंकित नहीं है। इस संबंध में जौरा मनराखन के प्रधान प्रतिनिधि शंभू बरनवाल ने बताया कि भवन बनने के शुरुआत से अन्त तक हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। केवल हम यही जान पाए कि यह कोविड अस्पताल छह बेड का बन रहा है। बनने के बाद मैंने इसमें दो बार ताला लगाया है। अगर हमने इस कमरे में ताला नहीं लगाया होता तो अंदर से भी कमरा टूट चुका होता। इस समय यह अस्पताल रखरखाव तथा देखरे...