मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में दो साल पहले आठ करोड़ की लागत से बना डिजिटल ब्लड सैंपल संग्रह केंद्र मरीजों की परेशानी दूर नहीं कर पा रहा है। इसके स्थापित होने के समय यह दावा किया गया था कि मरीजों को ब्लड सैंपल देने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि अब एक ही छत के नीचे आसानी से काम हो जाएगा। यही नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर रिपोर्ट तक मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था रहेगी, ताकि दूसरे दिन रिपोर्ट लेने आने की जरूरत नहीं पड़े। हालांकि मरीजों का कहना है कि यहां सिस्टम से काम नहीं होने के कारण सुविधा कम, परेशानी ज्यादा हो रही है।दो-दो जगहों पर खून का सैंपल देना होता है। ब्लड सैंपल संग्रह केंद्र बनने के बाद भी अस्पताल से लेकर कॉलेज तक भटकना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि एक ही जगह सैंपल लिया जाए तो उन्हें भाग-दौड़ से राहत मिल सक...