बोकारो, दिसम्बर 13 -- पेटरवार, रुस्तम अंसारी। पेटरवार के चरगी में कोल्ड स्टोरेज बनाने की स्वीकृति और टेंडर होने के दो साल बीत जाने के बावजूद आज तक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नही की गई, जिसके कारण इसका निर्माण कार्य फिर से एक बार अधर में लटक गया है। निर्माण कार्य अधर में लटक जाने के कारण किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि प्रखंड के चरगी गांव में जमीन का चयन होने के बाद कोल्ड स्टोरेज बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया था, लेकिन शिलान्यास अब तक नही हो पाया है। चरणी में कोल्ड स्टोरेज बन जानें से खास कर पेटरवार और कसमार प्रखंड के किसानों को अपनी फसल का उत्पादन कोल्ड स्टोरेज में रखने में काफी सुविधा मिलती। ज्ञात हो कि बोकारो जिले का पेटरवार और कसमार दोनों कृषि बाहुल्य प्रखंड है जहां के 80 फीसदी किसान क...