बदायूं, सितम्बर 11 -- जनपद में केंद्रीय योजनाओं को लेकर होने वाली दिशा की बैठक पिछले दो वर्ष से नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हैं और कई परियोजनाएं भी लटकी हुई हैं। अब दिशा की बैठक होने का निर्णय हो गया है। जिसकी वजह से जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन तक आस जागी है कि दिशा की बैठक के जनपद में विकास कार्यों से दशा सुधर जायेगी। फिलहाल दिशा की बैठक की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं। विकास भवन सभागार में 16 सितंबर को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक की जायेगी। दिशा की बैठक सालभर एक बार या दो बार दिशा की बैठक की जाती है। इस दिशा की बैठक में जिले के विकास से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें सांसद की अध्यक्षता में विभिन्न निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों द...