मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी,निज संवाददाता। बाबूबरही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उच्च माध्यमिक विद्यालय दोनवारी के स्नातक शिक्षक राम भरोष राम से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व पदस्थापित प्राथमिक विद्यालय मधवापुर का संपूर्ण प्रभार, वित्तीय सहित, प्रभारी प्रधानाध्यापिका तारा कुमारी को अब तक नहीं सौंपा। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 2546 और 2802 सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बावजूद इसका पालन नहीं किया गया। पीईओ ने इसे आदेश की अवहेलना और लापरवाही बताते हुए गंभीर माना है और कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...