चतरा, दिसम्बर 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के छेछिमंझार गांव में नल जल योजना के तहत लगाए गए जलमिनार 2 वर्ष बाद भी चालू नहीं हो पाया है। गांव के करीब 35 घरों में 200 से ऊपर लोग निवास करते हैं। यहां दो सरकारी चापाकल है लेकिन दोनों ही जीर्णशीर्ण अवस्था में है। गांव में पेयजलापूर्ति की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय मुखिया के निर्देश पर नल जल योजना के तहत यहां जल मीनार लगाया गया था। जलमिनर लगने के बाद ग्रामीणों में बेहतर पेयजल आपूर्ति सुविधा बहाल होने की आस जगी थी। लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस जल मीनार से पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर काफी नीचे रहने के कारण गांव में सरकारी चापाकल से पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पाता है। जिसके कारण इन्हें काफी दूर से जाकर पानी लाना पड़ रहा ...