गोपालगंज, अप्रैल 29 -- मंजिरवां कला बाजार से ही दो वर्ष पूर्व गायब हुई थी युवती पीड़िता की मां ने थाने में दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मंजिरवां कला बाजार से दो साल पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई एक युवती को सकुशल बरामद कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि बरामद युवती को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के एक गांव से एक युवती संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ...