मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ। गाजियाबाद में हत्या के मामले में जेल में बंद सुपारी किलर व लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य जीतू उर्फ जितेंद्र दो साल पहले पैरोल पर बाहर आया था। लेकिन जब वापस जेल जाने का समय आया तो वह फरार हो गया। पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने उस पर 12 जुलाई, 2024 को एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। कुख्यात जीतू उर्फ जितेंद्र ने वर्ष 2016 में दिल्ली के थाना कंझवाला क्षेत्र में लूट की वारदात कर अपराध की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उसने गैंग तैयार किया और लूट, डकैती, हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। बहुत ही कम समय में उसकी छवि सुपारी किलर की हो गई। वर्ष 2016 में जीतू ने गैंग के साथ पहले हरियाणा के झज्जर थाना अंतर्गत बहादुरगढ़ में बड़ी चोरी को अंजाम दिया और फिर इस...