अलीगढ़, अक्टूबर 15 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा टप्पल में विगत दो वर्ष पूर्व पति, जेठ, जेठानी एवं ननद ने एक विवाहिता को मारपीट करके घर से निकाल दिया था। तब वह अपने मायके गुलावटी में चली गई थी और वहीं पर रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी। जो दोबारा 12 अक्टूबर को अपने पति के पास आई तो पति एवं मोहल्ले की एक अन्य महिला ने विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से पति ने गले में तार का फंदा लगाकर मारने की कोशिश की। घटना के संबंध में आरोपी पति ने पीड़ित विवाहिता को थाना टप्पल तक भी नहीं जाने दिया, पीड़ित विवाहिता ने वरष्ठि पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए आरोपी पति एवं अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता विवाहित साजमा पत्नी नफीस ने बताया कि विगत लगभग दो वर्ष पूर्व पति नफीस, जेठ रहीस पुत्र हफीज, जेठानी साईन पत्न...