दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समन्वय समिति की एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने एक-एक कर सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य आमजन के जीवन में सुधार लाना है, इसलिए विभागीय अधिकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई जेएसएलपीएस अंतर्गत दीदी की दुकान योजना की प्रगति एवं महिला समूहों की आमदनी बढ़ाने के प्रयासों की समीक्षा की ग...