बगहा, अप्रैल 19 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मनआपुर थाना क्षेत्र के भरवा टोला के समीप गंडक नहर से दो वर्ष पहले मिले जयप्रकाश प्रसाद (39) के शव के मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर भरवा टोला निवासी जयप्रकाश प्रसाद की हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मृतक की मां सोमारी देवी ने उसकी पत्नी किरण देवी व सुनील महतो को अभियुक्त बनाया है। छानबीनकर दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मामला यह है कि जयप्रकाश प्रसाद को नामजद अभियुक्त काम के बहाने बुलाकर बेतिया ले गए थे। जयप्रकाश अपनी बाइक से निकले थे परंतु घर नहीं लौटे। घटना के दिन रात में 11 बजे के करीब जयप्रकाश की पत्नी किरण देवी को समझने के बहाने सुनील महतो उनके कमरे में दो-तीन घंटे तक रहे थे। सोमारी देवी ने...