सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लॉक की चर्चित ग्राम पंचायत हिंडौरा में कोर्ट के आदेश पर डीएम द्वारा कराई गई जांच में ग्राम पंचायत में 94 लाख 40 हजार 452 रुपये का भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। प्रधान श्यामा देवी व सचिव विकास कार्यों के नाम पर खर्च हुए 94 लाख रुपये से जुड़े 175 लेनदेन के अभिलेख तक उपलब्ध नहीं करवा पाए। दो सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय को सौंप दी है। हिंडौरा निवासी कृष्ण कुमार ने हाईकोर्ट में प्रधान श्यामा देवी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जाँच के लिए कोर्ट में रिट दायर की। हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी व सहायक अभियंता लघु सिंचाई संदीप कुमार मौर्या की जांच कमेटी बनाकर विकास कार्य की जांच कराई। जांच कमेटी के स्थलीय निरीक्षण में हिंडौरा में विकास का...