लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे दो वर्ष तथा पांच वर्ष के लिए रणनीति बनाकर उस पर अभी से कार्य करना प्रारम्भ करें। श्री शाही खरीफ सीजन-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि निदेशालय में बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खरीफ सीजन में उत्पादन, उत्पादकता तथा कृषि तकनीक के प्रभावी उपयोग, रबी सीजन की तैयारी की अग्रिम रणनीति बनाने के साथ-साथ कृषि विभाग के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। खरीफ सीजन की तैयारी बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को समय पर उचित मात्रा में बीज, खाद तथा कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जाए। निदेशालय के सभी उच्चाधिकारी...