जामताड़ा, मई 8 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि जामताड़ा जिलान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र से खोये हुए 507 मोबाइल में से 103 की बरामदगी हो गई हैं। गुरुवार को जामताड़ा थाना परिसर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस -पब्लिक की बैठक आयोजित की गई थी। इस दरम्यान एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने बरामद 103 मोबाइल का वितरण किया गया। मौके पर एसपी ने कहा कि एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद गुम हुए मोबाइल की छानबीन की गई,इस कार्य में टेक्निकल सेल व पुलिसकर्मियों ने बेहतर प्रयास किया। जिसके परिणाम स्वरुप गुम हुए मोबाइल को बरामद किया गया। वहीं दो वर्ष बाद अपने खोये हुए मोबाइल को पाकर कनकलता के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। बता दें कि साल 2023 व 2024 में जिलेभर के नौ थाना में 507 लोगों ने मोबाइल गुम होने का शिकायत दर्ज कराया था। उनमें से 103 मोबाइल की बरामदगी हो गई हैं

हिंदी हिन...