रामगढ़, नवम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय पहुँचा, जहाँ उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी से मुलाकात कर दो वर्षों से लंबित छात्रवृत्ति की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रामगढ़ विधानसभा के समाजसेवी पियूष चौधरी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से जिले के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से छात्र हित में तुरंत पहल करने और जल्द से जल्द छात्रवृत्ति जारी करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आर्थिक बाधाओं के कारण कई छात्र अपनी पढ़ाई बाधित होने के कगार पर हैं, इसलिए यह मुद्दा अत्यंत संवेदनशील है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि विभाग आव...