लातेहार, जून 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में पिछले कई वर्षों से खुले में अथवा क्षतिग्रस्त भवन के बरामदे में बच्चों का खाना बनाया जा रहा। जहां रात्रि में लार्इट तक की सुविधा नहीं है। खाना बनाने वाले कारीगरों के द्वारा किसी प्रकार तार और होल्डर लगाकर लाइट की व्यवस्था की गई है। अंधेरे में खुली जगह पर खाना बनाने के दौरान कोई अनहोनी ना हो इस गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के द्वारा विद्यालय परिसर में लाखों की लागत से आधुनिक रसोईघर का निर्माण कराया गया। निर्माण कार्य पूर्ण हुए 2 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नवनिर्मित रसोई घर में ताला लगे होने की वजह से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं अभी भी खुले में क्षतिग्रस्त भवन के बरामदे में बच्चों का खाना बनाया जा रहा है। बरसात का समय नजदीक आ चुका है और...