सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- बैरगनिया। मादक पदार्थ गांजा बरामदगी मामले में दो वर्षों से फरार धंधेबाज संजय साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया की थाना क्षेत्र के पचटकी यदु गांव निवासी संजय साह के घर पर 19 फरवरी 2024 को पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गांजा, तराजू को जब्त कर उसकी पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार किया था, जबकि संजय फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुनः 26 सितम्बर 2024 को पुलिस ने संजय के घर पर ही छापेमारी कर एकबारगी फिर बड़ी मात्रा में गांजा की खेप को बरामद किया गया। लेकिन इस बार भी धंधेबाज संजय फरार हो गया। उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संजय को करीब दो वर्ष बाद गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पत्नी सीता गिरफ्तारी के बाद से अबतक जेल में ही है।

हिंदी हिन्द...