दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री के नए सत्र 2025-27 का शुभारंभ पांच अगस्त से होगा। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में नए सत्र में दो चरणों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 50 फीसदी से अधिक नामांकन हो चुके हैं। राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में उपलब्ध कुल 37 हजार 150 सीटों में से 29 हजार 327 (78.9 फीसदी) पर नामांकन संपन्न हो चुका है। राज्यभर में रिक्त बची सात हजार 823 सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची सात अगस्त को जारी होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपने आवंटित कॉलेज की जानकारी ले सकेंगे और आवंटन पत्र डालनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों का कट-ऑफ भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। तीसरी सूची से नामांकन संपन्न होने के बाद सीटें रिक्त बचने पर अगली सूची जारी किए जाने पर विचार किया ...