दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में प्रथम सूची के आधार पर चल रही नामांकन प्रक्रिया में अब केवल दो दिन शेष बचे हैं। नामांकन प्रक्रिया 16 जुलाई को संपन्न होगी। स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में कुल 37 हजार 150 सीटों के विरूद्ध 36 हजार 898 अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटन किया गया है। सोमवार तक इनमें से 19 हजार 190 अभ्यर्थी आंशिक शुल्क तीन हजार का भुगतान कर अपनी सीट कंफर्म कर चुके हैं और इनमें से 11 हजार 750 ने नामांकन भी ले लिया है। सर्वाधिक 2113 नामांकन पाटलिपुत्र अंतर्गत कॉलेजों में हुआ है। आर्यभट्ट ज्ञान विवि में 989, बीएन मंडल विवि में 486, बीआरए बिहार विवि में 1823, जेपी विवि में 433, लनामिवि में 1159, मगध विवि में 1999, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि में 892, मुंगेर व...