गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक समन्वय से संचालित आइये खुशियां बांटें अभियान शनिवार को 28 वें दिन भी जारी रहा। अभियान के तहत दो अलग-अलग बस्तियों में पहुंचकर टीम ने लगभग 300 जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया । यह कार्यक्रम ओखरगाड़ा मोड़ के पास स्थित घासी समुदाय की बस्ती व पिंडरा गांव के समीप रह रहे प्रवासी मजदूरों के दर्जनों परिवारों के बीच आयोजित किया गया। दोनों ही स्थानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोज़े, शॉल एवं अन्य गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए गए। ठंड के इस मौसम में प्रशासन और समाज की इस संयुक्त पहल से लाभान्वित परिवारों में खुशी और राहत का माहौल देखने को मिला। विशेषकर प्रवासी मजदूरों के परि...