देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो लोगों से कुल 23 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। दोनों मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ले की है। यहां के निवासी एक बर्तन व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल ही में एक ऑर्डर दिया था। इसके बाद कुछ समय बाद किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि वह उस ऑर्डर से जुड़ी परिवहन कंपनी का आदमी है और माल डिलीवरी के लिए परिवहन शुल्क देना होगा। व्यापारी ने उसकी बातों में आकर बताए गए खाते में 16 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद जब व्यापारी ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो संबंधित नंबर बंद हो गया। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाना में...