गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। अलग-अलग तरीकों से दो लोगों से 1.90 करोड़ रुपये ठग लिए गए। संजयनगर निवासी व्यक्ति ने आरडीसी स्थित कंपनी के मालिकों पर सड़क निर्माण के लिए मशीन किराए पर लेकर पौने दो करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है तो वहीं, राजनगर निवासी व्यक्ति ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर कपड़ा विक्रेता पर पौने 17 लाख ठगने का आरोप लगाया है। संजयनगर निवासी नीरज कुमार का कहना है कि वह मौसर्स ओम अर्थ मूवर कंपनी के प्रोपराइटर हैं। उन्होंने आरजी बिल्डवेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के द्वारा पोंटासाहिब से सिरमोर जिले तक सड़क निर्माण का कार्य कराने के लिए अपनी 13 पौकलेन मशीन किराए पर दी थीं। ब्रेकर वाली मशीन का किराया 2.80 लाख रुपये प्रतिमाह तथा बकैट वाली मशीन का किराया 1.95 लाख रुपये प्रतिमाह था। उन्होंने सात-आठ मशीनें डीडी अर्थ मूवर रोहतक, एक मश...