गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। रविवार को एक पेट्रोल पंम्प संचालक समेत दो लोगों से करीब डेढ लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिड़ितो के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन तेज कर दी है। मेदनीपुर के समीप पेट्रोल पम्प संचालक सर्वजीत सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया,और उनके खाते के ईकेवाईसी कराने के लिए कहा कि। उन्होंने बताया कि उसके झासें में आकर उन्होंने हा कहते हुए उनके मोबाइल पर मैसेज आया। मेरे द्वारा ओटीपी और डिटेल दे दी गई। जिसके बाद दो खातों से कुल 80 हजार 500 सौ रूपये गायब कर दिया। वहीं दूसरी घटना सुहवल थाना क्षेत्र के ही पटकनियां निवासी सत्यवीर सिंह ने पुलिस को ...