गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में दो और लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोविड के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। 40 वर्षीय एक युवक जांच में कोरोना संक्रमित मिला। वह सेक्टर-48 में रहता है। बुखार और खांसी से पीड़ित था। इस तरह सेक्टर-24 निवासी 50 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इन दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। दोनों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा है। निजी अस्पताल बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी लगाएं कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई।...