शामली, जुलाई 26 -- ग्रामीण ने दो लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसमें वह बच गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव तितरवाड़ा निवासी आवेश उर्फ बिल्ली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वह गांव में ही अड्डे पर घरेलु सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही वसीम उर्फ तोतू व एक अज्ञात बाइक पर आए और उसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद वह अपने घर चला गया। रात्रि करीब दस बजे वह अपने चाचा कासिम के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी उक्त दोनों आरोपी वहां पहुंचे और उस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...