बदायूं, सितम्बर 24 -- महिला को जान से मारने की धमकी पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की मंडी समिति के रहने वाली एक महिला ने कहा है कि विवेक, जो उसके बड़े भाई का साला है और कलान का रहने वाला है, आए दिन उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देता है। यही नहीं, उसने कई बार गलत हरकत करने की कोशिश भी की है। आरोप लगाया कि विवेक के पिता अनिल खुलेआम कहते हैं कि इसे उठा लो, इसका भाई सहदेव क्या कर लेगा। इससे पूरा परिवार दहशत में है। गालीगलौज में उसकी मां को भी अपमानित किया जाता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...