गाजीपुर, जुलाई 15 -- सादात। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुरमुजपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में पुलिस दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। ग्रामवासी राजेन्द्र चौहान पुत्र सीरी चौहान ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि वह सो रहा था, तभी विपक्षी शंकर चौहान और लवकुश चौहान ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से चाकू से जानलेवा प्रहार किया। एसओ बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...