बरेली, सितम्बर 16 -- भमोरा। दुकान पर गई किशोरी से दो लोगों ने छेड़छाड़ की। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की 15 वर्ष की बेटी के साथ मायके में रहती है। उसके मायके के कमल और सूरज उसकी नाबालिग बेटी को घर से बाहर देखकर फब्तियां कसते हैं। नौ सितंबर की शाम बेटी दुकान से बिस्कुट लेने जा रही थी, तभी रास्ते में कमल और सूरज ने उसके साथ छेंड़छाड़ की, वापस आने पर बेटी ने सारी बात बताई। जिस पर वह शिकायत करने आरोपियों के घर गयी तो वह आग बबूला होते हुए झगड़े पर आमादा हो गये। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...