गौरीगंज, जुलाई 31 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के एक लाइब्रेरी पढ़ने जा रही थी। रास्ते से दो लोगों ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गये। किशोरी के घर न पंहुचने पर परिजनों ने किशोरी की खोजबीन किया।लेकिन कहीं पता नहीं चला। किशोरी के भाई साहिल कनौजिया की तहरीर पर पुलिस ने अखिलेश पुत्र राजकुमार निवासी गांव गड़ेरियन का पुरवा गुड़ुरी और आकाश यादव निवासी थाना पीपरपुर पर एससी एसटी एक्ट एवं अपहरण का केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया मामले में केस दर्ज कर किशोरी की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...