मुजफ्फर नगर, मई 4 -- थानाक्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी एक महिला ने गांव के ही दो लोगों पर उसके साथ गाली गलौज करने तथा उसकी पुत्रियों पर गंदी नजर रखने व उसके साथ भी गंदी हरकत करने के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। रामराज थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी एक महिला ने गांव के ही दो लोगों पर आये दिन छींटाकशी कर परेशान करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। जब उसके पति ने विरोध किया तो आरोपी उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने रामराज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं महिला का आरोप है कि पुलिस भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते दोनों आरोपी लगातार उसे धमकियां दे रहे है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...