अलीगढ़, अगस्त 13 -- अतरौली, संवाददाता। नगर में फैले डायरिया के रोग फेलने की जिम्मेदारी लेने से नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि पानी की जांच कराने भेजी गयी थी। अलीगढ़ एएमयू की जांच लेबोट्री ने पालिका के पानी को शुद्व पाया है। चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की ओर से पानी की शुद्वता पर उठ रहे सवालों को देखते हुए एएमयू प्रयोग शाला में पानी की टेस्टिंग करायी है जहां पर पानी शुद्व पाया गया है। ईओ अमिता वरूण ने बताया कि चार अगस्त और ग्यारह अगस्त को पानी की जांच कराने को भेजी गयी थी। सभी रिपोर्ट सही पायी गयी है। पानी की बजह से कोई डायरियां की पुष्टि नहीं हो रही है। मगर फिर भी पालिका सफाई अभियान चला रही है। नगाइपाड़ा के ओवर टेंक की सफाई जल्दी करायी जायेगी। दो लोगों की म...