रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में 204 किलो गांजा तस्करी में दोषी अभिषेक कुमार व विवेक कुमार को एनडीपीएस के विशेष न्यायाधीश कुलदीप की अदालत ने शनिवार को 12-12 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। दोनों अभियुक्तों को अदालत ने एनडीपीएस की अलग-अलग तीन धाराओं में दोषी पाकर 12-12 साल की सुनाई है। तीनों धाराओं में एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त 3-3 साल की कैद होगी। भविष्य में इस तरह के अपराध से दूर रहने के लिए तीन वर्षों का एक-एक लाख का व्यक्तिगत बंधपत्र भरने का भी आदेश दिया। एनसीबी के विशेष लोक अभियोजक कुमार वशिष्ठ प्रसाद ने बताया कि 2022 में जमशेदपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नामकुम में ट्रक से 204 किलो गांजा जब्त किया था। दोनों अभियुक्त ट्रक से गांजा ले जा रहे थे। दोनो...