पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। सप्ताह भर पहले खेत में नर कंकाल की खोपड़ी मिलने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने खोपड़ी को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव नवदिया दुर्जनपुर में सोमवार को खेत में नरकंकाल की खोपड़ी मिली थी। उसी खेत में कुछ दूरी पर कपड़े भी पड़े मिले थे। गांव के रहने वाले चुन्नी और लल्लू ने खोपड़ी और कपड़े डेढ़ महीने से गायब अपने भाई रघुनंदन के होने का दावा किया है। पुलिस ने खोपड़ी डीएनए टेस्ट के लिए भेजी है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि खोपड़ी रघुनंदन की है या नहीं। परिजन गांव के ही कई लोगों पर रघुनंदन की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के लिए पुलिस रघुनंदन के भाई चुन्नी और लल्लू के सैंपल ज...