गिरडीह, जुलाई 30 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र में खेत पर काम करते समय दो लोगों को सांप व बिच्छू ने काट लिया। दोनों लोगों को परिजनों ने गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक, मंझने पंचायत के चिहुंटिया गांव निवासी 61 वर्षीय धनेश्वर चौधरी को मंगलवार की सुबह करीब दस बजे खेत में धान की मोरी एकत्रित कर रहे थे, तभी जहरीले सर्प ने पैर में काट लिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन उसे उपचार को गावां अस्पताल लेकर आए। वहीं नगवां गांव निवासी कपिल प्रसाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र संदीप यादव को मंगलवार की दोपहर खेत में काम करने के दौरान दाहिना हाथ में बिच्छू ने काट लिया। उसे भी परिजनों ने उपचार के लिए गावां अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने दोनों पीड़ि...