बरेली, सितम्बर 11 -- नवाबगंज। एक ग्रामीण ने धोखाधड़ी कर अपने प्लाट का बैनामा दो लोगों के नाम करा दिया। मामले में एसएसपी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गरगईया निवासी मोहम्मद साबिर ने क्योलड़िया थाना क्षेत्र के करुआ साहबगंज गांव के ताहिर हुसैन से गांव में 226.35 वर्ग मीटर का प्लाट 2 लाख 80 हजार में तय किया था। उन्होंने एक लाख रुपये बयाना के तौर पर उसे दिए थे और शेष के चेक दिए थे। बाद में उसने चेक वापस लेकर नकद रुपये ले लिए थे। 24 मई को मोहम्मद साबिर ने अपनी पत्नी मुन्नी बेगम के नाम प्लाट का बैनामा करा लिया। आरोप है कि उसके तीन सप्ताह बाद ताहिर हुसैन ने गांव के ही शफी अहमद से साठगांठ कर उसके बेटे अनीसुल हसन के हाथ उसी प्लाट को 2 लाख 50 हजार रुपये में बेचकर बैनामा करा दिया। एस...